Fighter OTT Platform: इस साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को धमाकेदार फिल्म “फाइटर” से स्वागत किया है। ऋतिक रोशन की “फाइटर” इन दोनों थिएटर में धमाल मचा रही है, क्योंकि मुकाबले में कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं है।गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फाइटर में बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार शुरुआत की और अब तक 150 करोड़ का आंकड़ा छूने पर है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर अपडेट आई है।
फाइटर एक रियल एक्शन फिल्म है, जो अपनी कहानी से ज्यादा हैरान करने वाले एक्शन के लिए चर्चा पर टूट रही है। आपको बता दूं कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के दिखाई दे रहे हैं, जो की दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। कुल मिलाकर यह फ़िल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट है, कि इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी जबरदस्त है। ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण है, जिन्होंने बीते साल पठान और जवान जैसे दो सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है। ऐसे में फाइटर रिलीज के पहले ही सुर्खियां बटोर रही थी।
Fighter OTT Platform Release: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रीलीज
Fighter OTT Platform Release की बात करें तो फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स की डील हो चुकी है। खबरों की माने तो नेटफ्लिक्स ने मोटी रकम देकर फिल्म की स्ट्रीमिंग राइट्स को खरीद लिया है, और जल्द ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
कब रीलीज होगी फाइटर
थिएटर में रिलीज होने वाले फिल्म लगभग 56 दिन बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। यानी की फाइटर इस साल अप्रैल या मई के महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बात की कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
ऋतिक ने किया है शानदार अभिनय
फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, इससे पहले उन्होंने पिछले साल पठान और वार का निर्देशन किया था। बैंग बैंग और वार के बाद ऋतिक रोशन के साथ यह सिद्धार्थ आनंद की तीसरी फिल्म है। वही फाइटर का प्रोडक्शन वॉयकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर प्ले किया गया है।
Fighter OTT Platform Release: फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अक्षय ओबेरॉय करण सिंह ग्रोवर आकाश अलग और संजीदा शेख अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं, कि सबा साहनी ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है वही 25 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज हुई थी।
Actor | Character |
---|---|
Hrithik Roshan | Squadron Leader Shamsher “Patty” Pathania |
Deepika Padukone | Squadron Leader Minal “Minni” Rathore |
Anil Kapoor | Group Captain Rakesh “Rocky” Jai Singh |
Karan Singh Grover | Squadron Leader Sartaj “Taj” Gill |
Akshay Oberoi | Squadron Leader Basheer “Bash” Khan |
Rishabh Sawhney | Azhar Akhtar |
Sanjeeda Sheikh | Saanchi Gill, Taj’s wife |
Ashutosh Rana | Abhijeet Rathore, Minni’s father (special appearance) |
Geeta Agrawal | Usha Rathore, Minni’s mother |
Talat Aziz | Patty’s father |
Sharib Hashmi | Wing Commander Varthaman |
Sanjeev Jaiswal | Majeed Khan |
Baveen Singh | Squadron Leader Sukhdeep “Sukhi” Singh |
Mahesh Shetty | Squadron Leader Rajan |