HomeEntertainmentImran Khan को क्या कारण है जेल जाने की

Imran Khan को क्या कारण है जेल जाने की

Imran Khan को क्या कारण है जेल जाने की: 27 मार्च 2022 को संसद में एक अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां चल रही थी Imran Khan लगातार पॉपुलर हो रहे थे उनकी रैलियों में खूब भीड़ आती थी इस्लामाबाद में एक ऐसी ही बहुत बड़ी रैली हुई इमरान मंच पर बोल रहे थे कि एकदम से उन्होंने एक पन्ना निकाला हवा में पन्ना लहराया और दावा किया कि उन्हें पद से हटाया जा रहा है जिस वक्त वो प्रधानमंत्री थे उसी वक्त की यह बात है और उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेशनल साजिश है और मुझे अमेरिका के लोग हटाना चाहते हैं

उसके बाद क्या हुआ इतने में ही संसद में अविश्वास प्रस्ताव के बारे में तो लोग सोच ही रहे थे नेता सोच ही रहे थे कि इमरान
खान की सरकार के खिलाफ हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे और इसके बाद 9 अप्रैल को इमरान की सरकार भी गिर गई तो उन्होंने इस सबूत के बारे में और भी जानकारी दी तब से वह लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके खिलाफ अविश्वास मत के पीछे अमेरिका का बड़ा हाथ है अब आप सोच रहे होंगे कि अमेरिका के पास तो अपने भी इतने काम है वह पाकिस्तान के
मामलों में क्यों टांग गड़ा रहा है इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है

Imran Khan को कितने साल का जेल हुआ

उन्हें 3 साल की जेल की सजा दी गई और अगस्त महीने में ही उन्हें जेल में डाल दिया गया था जेल काटने के लिए उन्हें आपको बता दें कि बहुत सालों तक जेल में रखा गया बाद में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया लेकिन उन्हें फिर एक और मामले में जेल जाना पड़ा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फिर जेल में डाला गया थोड़े दिनों बाद उन्हें न्यायिक रिमांड भी दे दी गई लेकिन

Imran Khan को क्या कारण है जेल जाने की

Imran Khan अमेरिका का इसमें क्या हाथ था

यह भी आपको बताते हैं दरअसल अमेरिका अफसरों ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि रूस और यूक्रेन युद्ध पर इमरान ने क्यों चुप्पी साद रखी है फिर जंग शुरू होने के 3 दिन के अंदर ही Imran Khan रूस के दौरे पर भी चले गए थे अमेरिकियों को यह रास नहीं आया और इसके बाद Imran Khan ने बातें जनता के आगे रखी और बताया कि उन्हें मारने की भी साजिश चल रही है फिलहाल यह बात बीच में खूब चर्चा में थी

Imran Khan को क्या मारना चाहता था

Imran Khan को जल्द मार दिया जाएगा Imran Khan रैलियों में खूब जोरों शोरों से कहते थे कि उन्हें कभी भी मार दिया जा सकता है लेकिन ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन हां जिस वक्त भी वह जेल से आते हैं उन पर दूसरा मुकदमा ठोक दिया जाता है और उन्हें फिर जेल में डाल दिया जाता है ऐसे ही अब उन्हें 10 साल की फिर से सजा सुना दी गई है उनके साथ-साथ पूर्व विदेश मंत्री भी 10 साल तक जेल में रहेंगे

तो ऐसे में आपका क्या मानना है कि क्या अमेरिका पाकिस्तान के मामलों में टांग अड़ा कर सही कर रहा था या अभी भी पाकिस्तान को संभल जाना चाहिए कि वह अपनी आर्थिक व्यवस्था पर थोड़ा ध्यान दें इस राजनीति को चमकाने से अच्छा आपका क्या मानना है पाकिस्तान के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इसी तरह जुड़े रहिए All Trand News के साथ

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!