Samsung Galaxy C55 New Upcoming Phone के फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को छोड़ दें तो इस वक्त यह कंपनी इंडिया में तीन ‘सीरीज’ चला रही है जिनमें Galaxy F, Galaxy M और Galaxy A शामिल हैं। सेलिंग प्लेटफॉर्म तथा ऑनलाइन-ऑफलाइन मार्केट के हिसाब इन सीरीज के मोबाइल भारत में बिक रहे हैं। लेकिन अगर नई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही एक और नई स्मार्टफोन सीरीज़ बाजार में उतार सकती है जो Galaxy C या Galaxy Y टाइटल के साथ आ सकती है।
Samsung Galaxy C55 New Upcoming Phone की फोटो (लीक)
Samsung Galaxy C55 New Upcoming Phone ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह सेटअप बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर फिट होगा जिसमें तीनों सेंसर वर्टिकली प्लेस्ड दिखाई दे रहे हैं। सेंसर्स के साइड में फ्लैश लाइट भी मौजूद है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन स्मार्टफोन के दाएं फ्रेम पर लगा हुआ है। उम्मीद है कि यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड होगा।
Samsung Galaxy C55 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.67” OLED Display
- 50MP Rear Camera
- 13MP Selfie Camera
- 5,000mAh Battery
स्क्रीन : लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी55 स्मार्टफोन पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन को 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेेंसर + 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस + 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलैक्सी सी55 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी।