New Jio Bharat Phone Coming Soon in India रिलायंस का 4G फोन भारत में काफी ही पपुलर है। मुकेश अंबानी ने इसकी शुरुआत JioPhone से की थी। इस फोन ने सेल के मामले में रिकॉर्ड बना दिया था। वहीं पिछले साल कंपनी ने फीचर फोन पोर्टफोलियो को बड़ा करते हुए दो नए मॉडल Jio Bharat V2 और Jio Bharat B1 को भारत में उतारा था। अब Jio के एक और नए फोन की जानकारी सामने आई है। यह फोन भारत की वेबसाइट BIS पर JBB121B1 के मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। परंतु यहां ना तो फोन के नाम और न ही फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध है।
New Jio Bharat Phone Coming Soon in India लीक डिटेल
इससे पहले जियो के दो फोन JBV161W1 और JBV162W1 अगस्त 2023 में बीआईएस पर लिस्ट हुए थे, जिसे बाद में कंपनी ने Bharat V2 नाम से लॉन्च किया था। इसी साल नवंबर में भी BIS पर दो नए मॉडल JBV191M2 और JBV191M2 को लिस्ट किया गया था, लेकिन ये फोन भारत में लॉन्च नहीं हुए थे। अब नए साल में कंपनी द्वारा JBB121B1 को लिस्ट किया गया है। हालांकि मॉडल नंबर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ‘B’ सीरीज का फोन हो सकता है और कंपनी नए साल में शायद Bharat B2 को लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
JioPhone Bharat B1 के स्पेसिफिकेशन
गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने Bharat B1 को लॉन्च किया था जो कि एक एंट्री लेवल का 4G फीचर है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,299 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन देखें, तो फोन में 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल में आपको वीजीए कैमरा मिल जाता है और कंपनी ने 2,000 एमएएच की बैटरी दी है।
इस फोन की सबसे खास बात कही जा सकती है कि इसमें आपको Jiosaavn और Jiocinema के साथ क्यूआर स्कैनर आधारित यूपीआई पेमेंट फीचर भी मिल जाता है, जो कि बहुत ही कम फीचर फोन में उपलब्ध है।
कीपैड वाला यह जियो भारत फोन टॉर्च लाइट, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से भी लैस है।