HomeTechnologyLaunch date of the Vivo Y100T 5G: 12GB रैम और 6000 mAh...

Launch date of the Vivo Y100T 5G: 12GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का नया स्मार्टफ़ोन

Launch date of the Vivo Y100T 5G: vivo अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोनों के वजह से भारत में जानी जाती है, इस बार 2024 मे कम्पनी एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन भारत में लांच करने के तैयारी में है जिसका नाम Vivo Y100t 5G होगा, इसके स्पेक्स लीक रेंडर्स में सामने आ गये है, इसमें 12GB रैम और 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, इसे आईकु अपने Z सीरीज के अंतर्गत लांच करेगी, आज हम इस लेख में बात करेंगे Launch date of the Vivo Y100T 5G और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Launch date of the Vivo Y100T 5G Specification

Vivo Y100t 5G Launch Date in India
Launch date of the Vivo Y100T 5G

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन स्नैपड्रैगन के चिपसेट के साथ 2.63 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे डार्क ब्लैक, आक्सीजेन ब्लू और वाइट कलर शामिल होंगे, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे

CategoryDescription
Display6.67-inch IPS LCD Screen
1200 x 2712 pixels
445 ppi
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 50 MP + 8 MP + 2 MP
1080p FHD Video Recording
Front Camera: 16 MP
TechnicalQualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset
2.63 GHz Octa Core Processor
8 GB RAM + 4 GB Virtual RAM
128 GB Inbuilt Memory
Memory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C
Battery6000 mAh Battery
45W Flash Charge

Vivo Y100t 5G Display

Vivo Y100t 5G Launch Date in India
Vivo Y100t 5G Display

Vivo Y100t 5G में 6.67 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1200 x 2712px रेजोल्यूशन और 445ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आयेगा, इसमें अधिकतम 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Launch date of the Vivo Y100T 5G Battery & Charger

Vivo के इस फ़ोन में 6000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 1 घंटे का समय लगेगा.

Vivo Y100t 5G Camera

Vivo Y100t 5G के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Vivo Y100t 5G Ram & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दीया जायेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Launch date of the Vivo Y100T 5G & Price

फ़िलहाल Launch date of the Vivo Y100T 5G के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, इस फ़ोन को गीकबेंच के साईट पर देखा गया है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix का दावा है की यह फ़ोन भारत में 21 मार्च 2024 को लांच होगा, और इसकी कीमत ₹19,990 से शुरू हो जाएगी.

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!