HomeEntertainmentKagney Linn Karter Death: एडल्ट स्टार Kagney Linn Karter ने किया खुदकुशी

Kagney Linn Karter Death: एडल्ट स्टार Kagney Linn Karter ने किया खुदकुशी

Kagney Linn Karter Death: हॉलीवुड की मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि 36 साल की अमेरिकी पोर्न स्टार काग्नी लिन कार्टर का निधन हो गया है। खबरों की माने तो कागनी ने खुद से खुदकुशी की है। काग्नी के निधन की खबर से उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काग्नी ने सोमवार को सुसाइड किया खबरों की माने तो एडल्ट फिल्म स्टार का निधन उनके घर पारमा में हुआ।

जैसे ही इसकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई उसके तुरंत बारिश के चाहने वालों के बीच में खलबली मच गई। साथ ही इनके कॉलीग के बीच काग्नी की मौत से मातम छाया हुआ है।

कागनी मेंटल हेल्थ की समस्या से गुजर रही थी

एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अपने अच्छे कैरियर और टैलेंट के बावजूद Kagney Linn Karter बीतें साल से मेंटल हेल्थ की समस्या से गुजर रही थी। एडल्ट स्टार काग्नी के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंपियन चलाया है, जिसमें उन्होंने लोगों से टीना की मां को फाइनेंशियल सपोर्ट करने की आग्रह किया है। ताकि वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सके।

Kagney Linn Karter Death
Kagney Linn Karter Death

उनके दोस्तों ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का क्लियर किया है, कि जो भी पैसा बचेगा उसका इस्तेमाल हुआ एनिमल रेस्क्यू के लिए करेगा को फंड में फेस क्रिएटर नेक आदमी की मां की तरफ से यह भी कहा है कि हम तीन की तरफ से फंड रेंज कर रहे हैं, जो भी काग्निक अंतिम संस्कार में फंड लगने वाला है।

जोनी सिंस के साथ इस फिल्म कर चुकी है काम

काग्नी लिन कार्टर का हैरिस कंट्री टेक्सास में हुआ था। कार्टर ने अपना करियर की शुरुआत मिसौरी में बतौर इरॉटिक डांसर की थी। उसके बाद सिंगिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए कहानी कैलिफोर्निया आ गई थी। साल 2008 में उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा।

Kagney Linn Karter Death
Kagney Linn Karter Death

उन्होंने नॉटी अमेरिका में पहले सीन जॉनी सिंस के साथ काम किया आपको बता दूं कि जॉनी सिंस एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के एक बार स्टार है। उन्होंने हाल में ही रणवीर सिंह के साथ पुरुषों की एवं समस्या को लेकर एक ब्रांड के साथ वीडियो शूट किया था। साल 2018 में रागनी को नाइट मूव्स अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!