HomeTechnologyInfinix Zero 30 5G Offer: Curved डिस्प्ले वाला Infinix का ये स्मार्टफ़ोन...

Infinix Zero 30 5G Offer: Curved डिस्प्ले वाला Infinix का ये स्मार्टफ़ोन हुआ 2000 सस्ता

Infinix Zero 30 5G Offer: हालही में कम्पनी ने अपना एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन भारत में लांच किया था जिसका नाम Infinix Zero 30 5G है, यह फ़ोन इस समय अपने लांच प्राइस से 2000 सस्ता बिक रहा है, इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, आज हम इस लेख में बात करेंगे Infinix Zero 30 5G Offer और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Infinix Zero 30 5G Offer

Infinix Zero 30 5G Offer
Infinix Zero 30 5G Offer

बात करें Infinix Zero 30 5G Offer के बारे में तो यह फ़ोन जब लांच हुआ था तब इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹23,999 थी, लेकिन इस समय फ्लिप्कार्ट पर मिल रहे डील में यह फ़ोन 2000 सस्ता होकर मात्र ₹21,999 में मिल रहा है, साथ ही फ़ोन को खरीदते समय अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको तुरत 750 का अत्यधिक डिस्काउंट मिल जायेगा,

Infinix Zero 30 5G Specification

आपको Infinix Zero 30 5G Offer की जानकारी मिल गयी होगी, Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.6GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे फैनटेसी पर्पल, गोल्डन ऑवर और रोम ग्रीन कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 68W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.78 inches
TypeAMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density388 ppi
Brightness950 Nits
Refresh Rate144Hz
Touch Sampling Rate480Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera108 MP + 13 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Video Recording4K @ 30/60 fps
Front Camera50 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8020
Processor2.6 GHz, Octa Core Processor
Ram8 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes
WiFiYes, Wi-Fi 6
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5000 mAh
Charger68W Fast Charger
Reverse ChargingYes

Infinix Zero 30 5G Display

Infinix Zero 30 5G Offer
Infinix Zero 30 5G Display

Infinix Zero 30 5G में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 388ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, साथ ही इसे Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है.

Infinix Zero 30 5G Camera

Infinix Zero 30 5G के रियर में 108 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50MP का दमदार सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 4K @ 30/60 fps तक विडियो रिकॉर्ड कार सकते है.

Infinix Zero 30 5G Ram & Storage

इन्फिनिक्स के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता.

Infinix Zero 30 5G Battery & Charger

Infinix के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 68W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, साथ ही यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!