Nothing Phone (2a): 5 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। आज कंपनी ने Nothing Phone 2a में दिए जाने वाले चिपसेट तथा रैम का खुलासा भी कर दिया है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि Nothing Phone (2a) MediaTek Dimensity 7200 Pro पर चलेगा।
Nothing Phone (2a) का प्रोसेसर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) के जरिये कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाने वाले मोबाइल चिपसेट का खुलासा किया है। ब्रांड की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि Nothing Phone (2a) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दिया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह चिपसेट 741,999 AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है।
Phone (2a) is home to a powerhouse: the custom-built MediaTek Dimensity 7200 Pro.
— Nothing (@nothing) February 20, 2024
Exclusively co-engineered with Nothing to deliver a seamless performance with remarkable power efficiency. pic.twitter.com/JwSVtgGCRP
Nothing Phone (2a) की रैम
मोबाइल में दिए जाने वाले चिपसेट के साथ ही Nothing Phone (2a) 8GB RAM Booster तकनीक से लैस होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 12GB RAM दी जाएगी। यहां फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम दोनों मिलकर Nothing Phone (2a) को 16GB RAM (12+8) की ताकत प्रदान करेगी। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है।
Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशन (लीक)
- 6.7″ FHD+ 120Hz AMOLED
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 32MP Selfie Camera
- 50MP+50MP Rear Camera
स्क्रीन : सामने आए लीक्स की बात करें तो नथिंग फोन (2ए) को 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसके साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश का सपोर्ट दिया जा सकता है।
सेल्फी कैमरा : रील्स बनाने, सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone (2a) को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें एडवांस एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नए नथिंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस मोबाइल के बैक पैनल पर दिए जाने वाले दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हो सकता है।
रैम + स्टोरेज : लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन दो मैमोर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।