HomeTechnologyHuawei Pocket 2 Price Specifications: मुड़ने वाला यूनिक फोन Huawei Pocket 2...

Huawei Pocket 2 Price Specifications: मुड़ने वाला यूनिक फोन Huawei Pocket 2 लॉन्च

Huawei Pocket 2 Price Specifications हुवावे ने होम मार्केट चीन में अपनी पॉकेट सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नया रूप दिया है। इसके तहत कंपनी नया मुड़ने वाला फ्लिप फोन Huawei Pocket 2 लेकर है। इसमें यूजर्स को शानदार यूनिक डिजाइन के साथ-साथ 50MP क्वाड कैमरा सेटअप, OLED डिस्प्ले पैनल, 12 जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज, 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे बेशुमार फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।

HIGHLIGHTS

  • Huawei Pocket 2 चीन में पेश किया गया है।
  • इसमें 6.94 इंच का ओएलईडी प्राइमरी पैनल है।
  • यह XMAGE क्वाड कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है।

Huawei Pocket 2 Price Specifications

डिस्प्ले: Huawei Pocket 2 में 6.94 इंच का एलटीपीओ ओएलईडी प्राइमरी पैनल है इस पर 2690 x 1136 रिजॉल्यूशन, 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 420 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 1 से 120 हर्ट्ज वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 1440 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग सपोर्ट, 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। जबकि बैक पर 1.15-इंच का OLED स्क्रीन है जिसमें 296 PPI पिक्सेल डेंसिटी और 360 x 360 रिजॉल्यूशन दिया गया है।

प्रोसेसर: मोबइल को चलाने के लिए ब्रांड ने इसमें किरिन 9000S प्रोसेसर का उपयोग किया है। जो इसे बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदद करता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह डिवाइस तीन ऑप्शन में आता है। जिसमें टॉप मॉडल 12जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा: Huawei Pocket 2 में फोटोग्राफी के लिए रियर में XMAGE क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और AI से लैस 2-मेगापिक्सल हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.7 मेगापिक्सल का सेंसर है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Huawei Pocket 2 फ्लिप मोबाइल में ब्रांड ने 4,520mAh बैटरी दी है। इसके साथ चार्जिंग के लिए 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग मौजूद है।

कनेक्टिविटी: फोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी और एनएफसी सपोर्ट भी मिल रहा है।

अन्य: पॉकेट 2 फोन में खास पर दोतरफा सैटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा भी है इसके साथ यह पानी और धुल से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग से लैस होकर आया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: हुवावे पॉकेट 2 मोबाइल लेटेस्ट हार्मोनीओएस 4.0 पर बेस्ड रखा गया है।

Huawei Pocket 2 Price Specifications

Huawei Pocket 2 की कीमत

  • Huawei Pocket 2 फोन तीन स्टोरेज में चीन के बाजार में सेल किया जाएगा।
  • डिवाइस के बेस मॉडल 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 युआन यानी भारतीय कीमत अनुसार 88,041 रुपये है।
  • फोन का 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज ऑप्शन 7,999 युआन लगभग 93,911 रुपये का है।
  • टॉप मॉडल 12जीबी रैम +1टीबी स्टोरेज यूजर्स को 8,999 युआन यानी करीब 1,05,647 रुपये का मिलेगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Huawei Pocket 2 ताहितियन ग्रे, रोकोको व्हाइट, टैरो पर्पल और एलिगेंट ब्लैक जैसे चार ऑप्शन में आता है। इसमें से दो लेदर बैक से लैस हैं।
  • आखिर में अगर सेल की बात करें तो मोबाइल 1 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है।
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!