HomeTechnologyIn India, Oppo F25 Pro 5G costs: PPO F25 Pro 5G फोन...

In India, Oppo F25 Pro 5G costs: PPO F25 Pro 5G फोन 2 वेरिएंट्स में होगा लॉन्च

In India, Oppo F25 Pro 5G costs यह फोन 29 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी अपने स्मार्टफोन को प्रमुखता से टीज़ कर रही है जो स्टाइलिश लुक, धांसू कैमरा और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर मार्केट में एंट्री लेने वाला है। इस ओपो मोबाइल के बाजार में आने से पहले ही इसकी कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। टिप्स्टर सुधांशु ने ओपो एफ25 प्रो प्राइस सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है

In India, Oppo F25 Pro 5G costs (लीक)

8GB RAM + 128GB Storage = ₹22,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹24,999

सामने आए लीक के अनुसार, ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जो 8जीबी रैम पर काम करेंगे। लीक में बेस वेरिएंट में 128जीबी स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है जिसका प्राइस 22,999 रुपये बताया गया है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता है जिसका रेट लीक में 24,999 रुपये बताया गया है। टिपस्टर के मुताबिक शुरुआती सेल में इस ओपो मोबाइल पर 10% कैशबैक ऑफर भी प्राप्त होगा।

In India, Oppo F25 Pro 5G costs लॉन्च डिटेल

29 फरवरी को ओपो इंडिया में लॉन्च ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इसी के मंच से एफ25 प्रो 5जी फोन भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। कंपनी की ओर से फोन का ईवेंट पेज लाइव कर दिया गया है जिसे (यहां क्लिक कर) देखा जा सकता है। यह लॉन्च ईवेंट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिये लाइव प्रसारित भी किया जाएगा, जिसकी डिटेल्स जल्द ही यहां शेयर की दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर शॉपिंग साइट अमेजन पर भी OPPO F25 Pro 5G पेज जारी कर दिया गया है जो फोन के सेल प्लेटफॉर्म को भी दर्शाता है।

In India, Oppo F25 Pro 5G costs स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • IP65 Water and Dust Resistance
  • 67W 5,000mAh Battery
  • 6.7″ 120Hz AMOLED Screen
  • Mediatek Dimensity 7050
  • 64MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera

डिस्प्ले : कंपनी के अनुसार, आगामी ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन में एमोलेड पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बेजल लेस स्क्रीन होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं अनुमान है कि फोन को 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसपर 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसिंग : OPPO F25 Pro 5G फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 7050 चिपसेट के साथ इंडिया मार्केट में एंट्री ले सकता है। बता दें कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

रैम : यह ओपो मोबाइल भारतीय बाजार में एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8जीबी रैम और 12जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन को वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा।

फोटोग्राफी : ओपो एफ25 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। कंपनी इस फोन के लिए ‘Segment First 4K Ultra-Clear Video Front and Back’ कह रही है। यानी फोन के सेल्फी कैमरा तथा रियर कैमरा दोनों से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।

कैमरा सेंसर : लीक की मानें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV02B10 मैक्रो कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।

बैटरी : ब्रांड की ओर से खुलासा किया जा चुका है कि OPPO F25 Pro 5G फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000 बैटरी भी देखने को मिल सकती है।

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!