HomeEntertainmentKalin Bhaiya Mrizapur Intimate Sence: अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा!

Kalin Bhaiya Mrizapur Intimate Sence: अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा!

मिर्जापुर लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली बेस्ट वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार देखने को मिला था. अब तो इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। कयास ऐसा लगाया जा रहा है, कि इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है।

वेब सीरीज की अभिनेत्री रसिका दुग्गल जिनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। रसिक ने मंटो, अधूरा, मेड इन हेवन और किस्सा जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया हुआ है, लेकिन उन्हें पहचान प्राइम वीडियो की मिर्जापुर से मिली थी। इस शो में उन्होंने पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया की दूसरी पत्नी बिना का किरदार निभाया था। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू मे बताया है कि यह शो कैसे मिला। साथ ही इस शो में इंटीमेट सीन को लेकर भी कई सारे खुलासा किया।

अभिनेत्री ने खुद किया था अप्रोच

बीना के किरदार मिलने को लेकर अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने हाल में ही खुलासा किया है, कि यह बहुत दिलचस्प कहानी है कि आपको कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए। अगर कोई कुछ बना रहा है और आपको झिझक हो रही है फोन उठाने और पूछने में यह उदाहरण है, कि आप सामने वाले से पूछ ही लेना चाहिए ।मेरा एक दोस्त था उसे वक्त उन्होंने मुझे बताया कि कारण अंशुमन एक शो बना रहे हैं, मैंने कहा कि करण को तो मैं जानती हूं।

मैंने कहा कि करण मुझे जानते हैं। अगर उनके पास मेरे लिए कुछ होगा तो मुझे खुद कॉल कर लेंगे तो मेरे दोस्त ने मुझे कहा कि नहीं तुम्हें लोगों को याद दिलाना चाहिए तुम उसे कॉल या मैसेज करो मैंने कहा नहीं यार अच्छा नहीं लगता सामने वाला इंसान ऑकवर्ड हो जाएगा कि अगर मेरे लिए उसके पास कोई रोल नहीं है या वह मुझे कास्ट नहीं करना चाहे तो मैं फालतू में उसे हॉटस्पॉट में ले आऊंगी। मेरे दोस्त ने कहा कि वह उसकी दिक्कत है, तुम बस कॉल करो।

Mrizapur Intimate Sence
Mrizapur Intimate Sence

उसके बाद रसिक ने आगे बताया कि मैं करण को मैसेज किया की सुनो मुझे पता चला है, कि आप यह शो बना रहे हो अगर इसमें मेरे लिए कुछ हो तो प्लीज मुझे बताना कारण ने लगभग तुरंत जवाब दिया कि हां मुझे इसमें बहुत खुशी होगी क्या हम कल मिल सकते हैं और मुझे याद आया कि मैं तब कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म मंटो के लिए जा रही थी और फिर मैं उनसे मिली उन्होंने कहा कि मुझे लगा आप मंटो कर रहे हो और नवाज के साथ फीमेल लीड का किरदार निभा रहे हो तो आप वेब शो करने में दिलचस्पी नहीं रखते होंगे। मैंने कहा अरे तुम पागल हो! मुझे बहुत खुशी होगी इस शो में काम करके तब कारण ने मुझसे कहा कि यह किरदार मेरे पास है, जिससे मुझे नहीं लगता कि आप पूरी तरह फिट होगी लेकिन हम आपको इसमें देखना पसंद करेंगे। क्या आप हमारे लिए ऑडिशन कर सकती है? मैंने कहा हां बिल्कुल में आपके लिए ऑडिशन कर सकती हूं।

ऐसे हुआ था इंटीमेट सीन शूट

अभिनेत्री रसिक ने बताया कि उन्हें पहले से ही बता गया था कि मिर्जापुर में गाली गलौज और इंटिमेट सेक्स सीन होने वाले हैं। उन्होंने कहा हमारे लंबे डिस्कशन हुए थे उसमें इस बात का भी ख्याल रखा गया था कि मैं सहज हूं गुरमीत और करण के साथ मेरी डिटेल में बात हुई थी कि किस सीन में क्या कैसे सूट होगा क्लोज सेट होगा मेरे पास उसे वक्त इतनी पावर थी कि मुझसे पूछा गया था कि अगर आपको इस कमरे में मौजूद किसी भी शाख से दिक्कत है तो हमें बताओ हम उन्हें बाहर जाने को कह देंगे।

तो उसे तरह की ऑपनेंस और सेंसिटिविटी के साथ उसे सीन को शूट किया गया था अभी मैं खुद खुश हूं अब प्रोजेक्ट में मैसेज डायरेक्टर्स को लिया जा रहा है क्योंकि मिर्जापुर में लोग सेंसिटिव और दयालु थे लेकिन हो सकता है कि किसी और सेट पर ऐसा ना हो।

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!