यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) दिन पर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है. इस बीच अब फिल्ममेकर्स का तगड़ा झटका लगा है.
ये फिल्म कश्मीर घाटी के हालात को बयां करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं ‘आर्टिकल 370’ को हटाने में किस तरह के प्रयास और जटिलताएं सामने आईं इसकी एक झलक भी देखने को मिल रही है. ऐसे में खाड़ी देशों में फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को बैन कर दिया है.
इस फिल्म को बहरीन, कतर, ओमन, कुवैत, सऊदी अरब और यूएई समेत सारे खाड़ी देशों में बैन कर दिया है.
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 6.12 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन शानिवार को फिल्म ने 9.08 करोड़ की कमाई की है. कुछ मिलकार ‘आर्टिकल 370’ ने दो दिन में 15.20 करोड़ का बिजनेस किया है.