HIGHLIGHTS
- MWC 2024 में HONOR Pad 9 पेश हुआ है।
- इसमें 16जीबी तक टर्बो रैम की पेशकश की गई है।
- यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है।
HONOR Pad 9 के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन: HONOR Pad 9 टैबलेट काफी पतला है इसका वजन 555 ग्राम और डायमेंशन 6.96 मिमी है। टैब के बैक पैनल पर बीच में कैमरा लगा हुआ है। जो यूनिक डिजाइन प्रदान करता है। इसके अलावा इसकी बॉडी मेटल की बानी है।
डिस्प्ले: ऑनर पैड 9 में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1-इंच, 2.5K एलसीडी डिस्प्ले है। यह स्क्रीन टीयूवी रीनलैंड रेटिंग से लैस रखी गई है जिसकी मदद से आंखों पर खराब असर नहीं होता है।
प्रोसेसर: दमदार यूजर एक्सपीरियंस के लिए ब्रांड ने इस टैब में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर का उपयोग किया है।
स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसके साथ टर्बो रैम की पेशकश की गई है। जिससे आप 16जीबी तक रैम को बढ़ा सकते हैं।
कैमरा: कैमरा के मामले में HONOR Pad 9 बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। जिसमें 13MP का सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी: टैबलेट को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 8300mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
ओएस: सॉफ्टवेयर के लिहाज से HONOR Pad 9 एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर बेस्ड रखा गया है।
HONOR Pad 9 की कीमत (ग्लोबल)
- HONOR Pad 9 को यूके में शुरुआती कीमत EUR 349 यानी की करीब 31,358 रुपये में पेश किया गया है। यह कीबोर्ड एक्सेसरी या उसके बिना भी लिया जा सकता है।
- यह यूके और आयरलैंड में कई ऑनलाइन आउटलेट्स के जरिए मौजूदा डिस्काउंट ऑफर्स के साथ सेल किया जाएगा।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो ऑनर पैड 9 स्पेस ग्रे और सियान लेक जैसे दो कलर में ग्लोबली उपलब्ध है।