HIGHLIGHTS
- HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन का टीजर सामने आया है।
- यह मोबाइल जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा।
- स्मार्टफोन को ग्रे और पिंक कलर में देखा गया है।
Release date New Phone HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन टीजर
- ब्रांड ने अपने सोशल हैंडल के माध्यम से आगामी HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर शेयर किया है।
- आप इमेज में देख सकते हैं कि नया स्मार्टफोन ग्रे और पिंक कलर में दिख रहा है। जबकि लॉन्च के वक्त अन्य कलर भी आ सकते हैं।
- HMD ने टीजर के साथ कैमरा मॉड्यूल की एक झलक भी पेश की है इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा मिलने की बात सामने आई है।
- इमेज में दिख रहे फोन से संकेत मिलता है कि यह राउंड कार्नर और कोनों पर पॉलिश एल्यूमीनियम वाला हो सकता है। जबकि बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का मिलने की उम्मीद है।
- डिवाइस के बैक पैनल पर सेंटर में HMD ब्रांडिंग दी दी गई है।
- बड़ी बात यह भी बताई गई है कि मोबाइल को जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा।
One more thing guys…https://t.co/GFX5LFnPp3#HMD #MWC24 pic.twitter.com/wxu6xOKRqY
— HMD (@HMDdevices) February 27, 2024
फ्यूजन या लीजेंड हो सकता है फोन का नाम
Release date New Phone HMD के टीजर से पता चलता है कि यह जुलाई में आधिकारिक तौर पर बाजार में आएंगे। रही बात Phone के नाम की तो Nokiamob की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन को फ्यूजन या लीजेंड नाम से मार्केट में ला सकता है।