HomeTechnologyTop 5 AI Photo Editor 2024; आपके फोटो पर लग जायेंगे चार...

Top 5 AI Photo Editor 2024; आपके फोटो पर लग जायेंगे चार चाँद 

Top 5 AI Photo Editor 2024: हम 5 ऐसे AI एडिटर लाये है जिसकी मदद से आप कोई अभी फोटो मात्र एक क्लिक में प्रोफेसनल एडिटर की तरह एडिट कर सकते है, वैसे तो यह AI इतनी ज्यादा एडवांस को गयी है, की घंटो के काम को केवल एक क्लीक में कर दे रही है, आज हम इस लेख में Top 5 AI Photo Editor 2024 के बारे में बताने वाले है.

Top 5 AI Photo Editor 2024

इन AI फोटो एडिटर में बैकग्राउंड चेंज होने के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन को भी अच्छे से दिखाता है, और ये सभी काम इस प्रकार से करता है की कोई भी देख कर यह नहीं कह पायेगा की फोटो AI से एडिट किये गये है,

1. Skylum Luminar Pro

5 Best AI Photo Editor 2024
Skylum Luminar Pro

लुमिनर प्रो को बनाने का कम्पनी का यह उद्येश्य था की फोटी एडिटिंग के दुनिया में काम काफी आसानी के किया जा सके, इस AI पर काम करना काफी आनंददायक है, यह पिछले लुमिनर के अपेक्षा कई ज्यादा बेहतर फिल्टर्स और टूल के साथ लुमिनर प्रो आता है, लेकिन इसके प्रीमियम फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको $11.95 प्रति माह का भुगतान करना पड़ेगा.

2. Pixlr

5 Best AI Photo Editor 2024
Pixlr

यह AI फोटो एडिटर ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर के लिए बेस्ट है, इससे आप एक टेम्पलेट सेलेक्ट करके क्लिक अपने यूट्यूब थंबनेल बना सकते है, इसे आप फोटो एडिटर और ग्राफिक डिज़ाइनर के रूप में यूज़ कर सकते है, यह एप्प भी फ्री में यूज़ किया जा सकता है, लेकिन इसके कुछ प्रीमियम फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको $7.99 का भुगतान करना पड़ेगा.

3. Fotor

5 Best AI Photo Editor 2024
Fotor

आपको बता दे Fotor एक फोटो एडिटिंग और डिजाईन मेकिंग वेबसाइट है, इसके जरिये आप कोई भी प्रोफेशनल फोटो और डिजाईन बना सकते है, इस AI एडिटर में कई सारे धमाकेदार फीचर्स दिए जाते है, जो की फ्री में काम करते है, इसके कुछ प्रीमियम फीचर्स भी आते है जिसे अनलॉक करने के लिए $19.99 डोलर का भुगतान करना होगा, यह एडिटर Top 5 AI Photo Editor 2024 का सबसे बेस्ट AI है.

4. Befunky

5 Best AI Photo Editor 2024
Befunky

Befunky यह काफी प्रसिद्ध AI फोटो एडिटिंग एप्प है, इसे आप बड़े आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसके लाइब्रेरी में कई सारे टेम्प्लेट्स देखने को मिल जायेंगे जिसेक जरिये आप फोटो को बस 1 क्लीक में एडिट कर सकते है, यह भी कुछ सिमित फीचर के लिए ही फ्री है, इसके प्रीमियम फीचर का लाभ उठाने के लिए $14.99 का भुगतान करना पड़ेगा.

5. Canva

5 Best AI Photo Editor 2024
Canva

यह है Top 5 AI Photo Editor 2024 लिस्ट का आखरी एडिटर, कैनवा को आप सब जानते होंगे कैनवा भारत का काफी प्रसिद्ध फोटो एडिटिंग एप्प है, हालही में कैनवा ने भी AI फोटो एडिटर का फीचर्स अपने एप्प और वेबसाइट में ऐड किया है, जिसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, कैनवा का यूज़ पहले से ही ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर करते थे और इस AI फीचर के आने के बाद क्रिएटर्स के लिए थंबनेल बनाना और फोटो को एडिट करना काफी आसान हो गया है, और यह AI फोटो एडिटर फ़िलहाल फ्री है.

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!