HomeTechnologyOneplus nord ce 4 5g price in india flipkart; 1 अप्रैल को...

Oneplus nord ce 4 5g price in india flipkart; 1 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च

1 अप्रैल को OnePlus Nord CE 4 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। फोन का नाम और लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही Oneplus nord ce 4 5g की फोटो व कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की शेयर कर दी गई है

OnePlus Nord CE 4 5g इंडिया लॉन्च डिटेल

OnePlus Nord CE4 इंडिया लॉन्च ईवेंट 1 अप्रैल की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा तथा इसी मंच से फोन प्राइस, सेल डिटेल तथा ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी।

OnePlus Nord CE 4 प्रोसेसर

यह 4nm फे​ब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है यह चिपसेट CPU performance 15% तथा GPU performance 50% तक बढ़ा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 1.5K 120Hz display
  • 50MP OIS Rear camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 100W Fast Charging

स्क्रीन : OnePlus Nord CE 4 में 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दिए है बताया गया है कि यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

फ्रंट कैमरा : Nord CE 4 5G स्मार्टफोन में सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी : यह मोबाइल फोन तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!