HomeTechnologytecno pova 6 pro 5g price in india flipkart

tecno pova 6 pro 5g price in india flipkart

tecno pova 6 pro 5g price in india flipkart की कीमत और ऑफर्स

tecno pova 6 pro 5g price in india flipkart भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।

  • फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत मात्र 19,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 21,999 रुपये का है।
  • ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक बैंक कार्ड लेनदेन के जरिए नए फोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके बाद बेस मॉडल 17,999 रुपये और टॉप मॉडल 19,999 में सेल होगा।
  • ब्रांड टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G पर अमेजन प्लेटफार्म और ऑफलाइन मोड पर भी 4,999 रुपये वाला Tecno S2 स्पीकर फ्री दे रहा है। जिसका मतलब है बैंक और इस ऑफर के बाद आपको कुल 7,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
  • यह मोबाइल मेटियोराइट ग्रे और कॉमेट ग्रीन जैसे दो कलर में उपलब्ध है। यही नहीं मोबाइल पर 12 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
Tecno Pova 6 Pro 5G price and offers

HIGHLIGHTS

  • tecno pova 6 pro 5g price in india flipkart का बेस मॉडल 17,999 रुपये का पड़ेगा।
  • मोबाइल पर कंपनी Tecno S2 ब्लूटूथ स्पीकर फ्री दे रही है।
  • आपको सभी ऑफर के बाद कुल 7,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।

Tecno Pova 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Tecno Pova 6 Pro 5G में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान किया गया है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
  • प्रोसेसर: टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G में Dimensity 7020 चिपसेट लगाया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह 12 जीबी तक रैम, 12 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।
  • बैटरी: मोबाइल में 6,000mAh बैटरी दी गई है। इसके साथ 70W चार्जर मिलता है। जिससे यह केवल 19 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी है।
  • कैमरा: Tecno Pova 6 Pro 5G फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल अन्य और एक AI लेंस लगा है।
  • अन्य: Tecno Pova 6 Pro 5G में आपको यूनिक बैक पैनल LED लाइट के साथ मिलता है। इसमें पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, वाईफाई ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स हैं।
  • ओएस: यह नया टेक्नो मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 के साथ HiOS 14 पर बेस्ड रखा गया है।
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!