HomeEntertainmentChamkila Release Date: Parineeti और Diljit की फिल्म 'चमकीला' की रिलीज डेट...

Chamkila Release Date: Parineeti और Diljit की फिल्म ‘चमकीला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) की रेलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. इस फिल्म में एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लीड रोल में नजर आएंगे.

सोमवार को मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. फिल्म ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को रिलीज होगी.

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘माहौल बन जाता था जब वह छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज.’

क्या है कहानी

दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि परिणीति अमर सिंह की पत्नी अमरजोत बनी हैं. चमकीला’ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिशियन अमर सिंह की कहानी है. वह पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे. अपनी आवाज से चाहने वालों के दिलों का तार छेड़ने वाले अमर सिंह और उनकी पत्नी अमरजोत की 8 मार्च 1988 को हत्या कर दी गई थी. आखिर अमर सिंह और उनकी पत्नी की हत्या क्यों और किसने की, इसका अभी तक पता नहीं चला.

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!