Ek Phone Mein Do Whatsapp Account Kaise Chalaye: अब आप अपने फोन पर एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे। मेटा ने व्हाट्सएप मल्टीपल अकाउंट फीचर (WhatsApp Multiple Account feature) को आम यूजर्स के लिए भी जारी करना शुरू कर दिया है, हालांकि इस फीचर को कंपनी ने अक्टूबर 2023 में ही जारी किया था। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप एप में दो अकाउंट चला सकते हैं और दोनों अकाउंट के बीच स्विच करना भी आसान है।
मल्टीपल अकाउंट फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए
व्हाट्सएप का मल्टीपल अकाउंट फीचर यानी डुअल व्हाट्सएप फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि उम्मीद है इस फीचर को जल्द ही आईओएस यूजर के लिए भी जारी किया जाएगा। मल्टीपल अकाउंट फीचर को कंपनी अभी फेज वाइज में जारी कर रही है। अगर आपको अभी यह फीचर नहीं मिला है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलने वाला है। हालांकि इस फीचर का यूज करने के लिए डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है। साथ ही आपके पास दो मोबाइल नंबर भी होने चाहिए।
व्हाट्सएप पर डुअल अकाउंट कैसे सेट करें?
अपने स्मार्टफोन पर मल्टीपल अकाउंट फीचर का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: सबसे पहले WhatsApp की ‘सेटिंग्स’ में जाने के बाद ‘अकाउंट’ वाले सेक्शन में जाएं। स्टेप-2: यहां पर आपको ‘Add account‘ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद प्रोफाइल इंफो सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपना फोन नंबर वेरिफाई करना होगा।
स्टेप-4: आपके मोबाइल पर SMS के जरिए कोड आएगा। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट सेटअप हो जाएगा।
स्टेप-5: अकाउंट को स्विच करने के लिए प्रोफाइल पिक्चर के बायीं तरफ कॉर्नर में डाउन एरो का बटन दिखाई देगा।
स्टेप-6: इसके बाद दोनों अकाउंट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर डुअल अकाउंट को कैसे हटाएं?
अगर आपने व्हाट्सएप पर डुअल अकाउंट सेटअप कर लिया है, लेकिन यह आपको ज्यादा उपयोगी नहीं लग रहा है, तो इसे हटाने यानी रिमूव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: मल्टीपल अकाउंट को व्हाट्सएप से हटाने के लिए फिर आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाने के बाद अकाउंट वाले सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप-2: यहां पर आपको ‘रिमूव अकाउंट’ का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको बताया जाएगा कि अकाउंट रिमूव करते हैं, तो फिर डिवाइस से अकाउंट रिमूव हो जाएगा, व्हाट्सएप ग्रुप्स और चैनल प्रभावित नहीं होगा। साथ ही, आपका मैसेज और अन्य डाटा डिलीट हो जाएगा। इसके बाद रिमूव अकाउंट पर क्लिक करने पर अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
दो व्हाट्सएप अकाउंट के नोटिफिकेशन को आपको थोड़ी परेशानी भी हो सकती है कि किस अकाउंट का नोटिफिकेशन है। हालांकि व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग्स में नोटिफिकेशन को मोडिफाइ और अल्टर करने का ऑप्शन है। आप चाहें, तो दोनों अकाउंट के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन टोन के सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, प्राइवेसी सेटिंग्स से अलग-अलग अकाउंट के लिए भिन्न प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस सेट कर सकते हैं।
(FAQs)
क्या मैं एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट यूज कर सकता हूं?
हां, आप व्हाट्सएप मल्टीपल अकाउंट फीचर की मदद से अपने एंड्रॉयड अकाउंट पर दो व्हाट्सएप अकाउंट को यूज कर सकते हैं।
एक फोन पर डुअल व्हाट्सएप चलाने के लिए बेस्ट एप कौन-सा है?
व्हाट्सएप पर मल्टीपल अकाउंट फीचर के अलावा दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने के लिए Multi Parallel, 2Accounts, DO Multiple Accounts और Multi Space जैसे एप का उपयोग भी कर सकते हैं।
क्या मैं एक व्हाट्सएप अकाउंट को दो फोन पर उपयोग कर सकता हूं?
हां, आप व्हाट्सएप Companion mode मोड की मदद से सिंगल व्हाट्सएप अकाउंट को पांच डिवाइस पर उपयोग कर सकते हैं।