Huawei Enjoy 70z 6000Mah Battery Smartphone: टेक ब्रांड हुआवई ने अपनी होम मार्केट चीन में आज नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह मोबाइल ‘एन्जॉय’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जो Huawei Enjoy 70z नाम के साथ लॉन्च हुआ है। यूं तो हुआवई ब्रांड भारतीय बाजार में एक्टिव नहीं है लेकिन इस लेटेस्ट मोबाइल की लुक, लो बजट प्राइस और शानदार स्पेसिफिकेशन्स इसे खास बनाती है।
Huawei Enjoy 70z प्राइस
हुआवई एन्जॉय 70ज़ेड चाइना में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 1099 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 12,500 रुपये के करीब है। इसी तरह मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage के साथ आया है जिसका रेट 1299 युआन यानी 14,900 रुपये के करीब है। चीन में यह स्मार्टफोन Galaxy Blue, Snowy White और Magical Night Black कलर में उपलब्ध होगा।
Huawei Enjoy 70z स्पेसिफिकेशन्स
- 6.75″ HD+ Screen
- HarmonyOS 4.0
- Huawei Kirin 710A
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 13MP Dual Rear Camera
- 22.5W 6,000mAh Battery
स्क्रीन : हुआवई एन्जॉय 70ज़ेड स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है।
प्रोसेसिंग : Huawei Enjoy 70z को हारमोनीओएस 4.0 पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में हुआवई का ही किरीन 710ए ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मैमोरी : चीनी बाजार में हुआवई ने अपने नए स्मार्टफोन को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया है। यह मोबाइल 128जीबी तथा 256जीबी के दो स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश हुआ है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह हुआवई स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Huawei Enjoy 70z स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
अन्य फीचर्स : हुआवई एन्जॉय 70ज़ेड सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm Jack, Bluetooth 5.1 और USB-C जैसे विकल्प भी मिलते हैं। फोन की थिकनेस सिर्फ 8.98एमएम है।