HomeTechnologyInfinix Smart 8 plus India Launched; 6000mAh बैटरी वाला ये बाहुबली फोन...

Infinix Smart 8 plus India Launched; 6000mAh बैटरी वाला ये बाहुबली फोन लॉन्च हुआ

Infinix Smart 8 plus India Launched Highlights

  • Infinix Smart 8 Plus भारत में पेश हो गया है।
  • यह मात्र 6,999 रुपये की लॉन्च प्राइस पर आया है।
  • इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मौजूद है।

Infinix Smart 8 plus India Launched की कीमत और उपलब्धता

  • Infinix Smart 8 plus India Launched मोबइल को भारत में 4जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला सिंगल मॉडल में एंट्री दी है। डिवाइस की कीमत 6,999 रुपये है।
  • 6,999 रुपये कीमत लॉन्च ऑफर के तहत रखी गई है। जबकि फोन की सेल आने वाले 9 मार्च से दोपहर 12:00 बजे फ्लिपकार्ट और प्लेटफार्म पर शुरू होगी।
Infinix Smart 8 Plus india launched at just 6999rs

Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोसेसर
  • 8 जीबी तक रैम
  • 128 जीबी स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 6000mAh बैटरी

डिजाइन: स्मार्ट 8 प्लस प्रीमियम डिजाइन का दावा करता है जिसमें timber texture फिनिश मिलती है। बैक पैनल पर बढ़िया डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह गैलेक्सी व्हाइट, टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड जैसे तीन कलर में उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले: यूजर्स को स्मार्ट 8 प्लस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें पंच-होल डिजाइन नजर आता है। स्क्रीन के ऊपर इनोवेटिव मैजिक रिंग का सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से बैटरी प्रतिशत, चार्जिंग स्थिति और इन-कॉल टाइम जैसी जानकारी मिल जाती है।

प्रोसेसर: स्मार्ट 8 प्लस में मीडियाटेक हेलियो जी36 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। जिससे यह मल्टीटास्किंग क्षमताएं प्रदान करता है।

स्टोरेज: फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, मेमफ्यूजन तकनीक के जरिए 8 जीबी तक रैम और 2टीबी तक माइक्रो एसडी स्लॉट से सपोर्ट मिल रहा है। यानी की यूजर्स को स्मार्ट 8 प्लस में फोटो, वीडियो और ऐप्स के लिए बढ़िया मेमोरी की सुविधा है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Infinix Smart 8 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस क्वाड LED फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए यह सस्ता इंफीनिक्स मोबाइल 6000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। यह बैटरी यूएसबी टाइप सी पोर्ट से चार्ज की जा सकती है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Infinix Smart 8 Plus फोन डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन से लैस होकर आया है।

ओएस: Infinix Smart 8 Plus मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 गो आधारित XOS 13 पर रन करता है।

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!