HomeTechnologyIqoo Z9 5g India Launch: 12 मार्च को इंडिया आ रहा iQOO...

Iqoo Z9 5g India Launch: 12 मार्च को इंडिया आ रहा iQOO Z9 5G

HIGHLIGHTS

  • iQOO Z9 5G अमेजन पर सेल किया जाएगा है।
  • फोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर होगा।/strong>
  • इसमें Sony IMX882 OIS कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा

Iqoo Z9 5g India Launch Date

कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि iQOO Z9 5G इंडिया में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि iQOO Z9 5G अपने सेगमेंट में OIS-सक्षम Sony IMX882 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला पहला फोन होगा।

iQOO Z9 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिसप्ले: iQOO Z9 5G फोन में 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz ​टच सैम्पलिंग रेट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसरः ब्रांड ने कंफर्म किया है कि iQOO Z9 MediaTek Dimensity 7200 चिप के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलने की बात भी कंफर्म है जिसमें प्राइमरी कैमरा के तौर पर Sony IMX882 OIS कैमरा सेंसर होगा।
  • बैटरीः बैटरी के मामले में बताया गया है कि नया iQOO Z9 5G 6,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।
  • मैमोरी: डाटा स्टोरेज की बात करें तो iQOO Z9 में 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • ओएस: iQOO Z9 डिवाइस में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।

iQOO Z9 5G प्राइस और कलर (संभावित)

संभावना है कि यह डिवाइस भारत में नीले और हरे रंग में आ सकता है। इसके अलावा प्राइस की बात करें तो माना जा रहा है कि डिवाइस को 20,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा 12 मार्च को ऑफिशियल किया जाएगा।

iQOO Z9 Price, Launch Date

Expected Price:Rs. 24,999
Release Date:28-Mar-2024 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status:Rumoured
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!