Masti 4 Coming Soon: 2004 में आई फिल्म ‘मस्ती’ ने सभी को हंसाया था और अब इसके मेकर्स ने फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ का अनाउंसमेंट कर दिया है. ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर को गुदगुदाने के लिए कमर कस ली है.
‘मस्ती 4’ का निर्देशन मिलाप जावेरी करने वाले हैं. ये फिल्म मारुति इंटरनेशनल फिल्म्स और वेव बैंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी. इसको इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, राकेश झुनझुनवाला और एस के अहलूवालिया प्रोड्यूस करने वाले हैं.
इंद्र कुमार ने साल 2004 में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ एक क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती’ का निर्देशन किया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके मेकर्स ने इसके दो सीक्वल, ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) भी बनाई, जिसने सिनेमाघरों में ठहाकों की गूंज से सफलता का एहसास दिला दिया. खबर ये भी है कि ‘मस्ती 4’ प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है.