Moto G04 Upcoming Phone ने हाल ही में सस्ता स्मार्टफोन Moto G24 Power इंडिया में लॉन्च किया है जिसका प्राइस 8,999 रुपये है। इस लो बजट मोबाइल के बाद अब कंपनी एक और कम कीमत वाला फोन भारत में लेकर आ रही है। ब्रांड ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्वीटर) हैंडल के जरिये इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज़ कर दिया है जो जल्द ही Moto G04 नाम के साथ इंडिया में लॉन्च होगा।
Moto G04 Upcoming Phone इंडिया लॉन्च डिटेल्स
मोटोरोला इंडिया ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की फोटो शेयर करते हुए नए लॉन्च की जानकारी दी है। ट्वीट में फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है जो हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Moto G04 स्मार्टफोन जैसा है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी डिवाइस के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन यह पुख्ता माना जा सकता है ब्रांड का आगामी फोन मोटो जी04 ही है। वहीं अब फोन की लॉन्च डेट सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
The clock is ticking!!!
— Motorola India (@motorolaindia) February 8, 2024
The time to stun the world has arrived.
Stay Tuned. pic.twitter.com/IyUzTgLq42
Moto G04 Upcoming Phone प्राइस (अनुमानित)
गौलतलब है कि मोटो जी04 ग्लोबल मार्केट में €119 यूरो में लॉन्च हुआ था और यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 10,699 रुपये के करीब है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में मोटो जी04 7 हजार रुपये में बजट में लॉन्च हो सकता है। हमारा अनुमान है कि कंपनी अपकमिंग Moto G04 को हालिया रिलीज Moto G24 Power से कम रेट पर ही लॉन्च करेगी।
Moto G04 स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
- 6.6″ HD+ 90Hz Display
- UniSoC T606
- 8GB RAM (4GB + 4GB)
- 16MP Rear Camera
- 5MP Front Camera
- 10W 5,000mAh Battery
स्क्रीन : मोटो जी04 को 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो एचडी+ रेज्ल्यूशन वाली है। यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में Moto G04 4जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन में 4जीबी रैम बूस्टर टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो फिजिकल रैम में वचुअर्ल रैम को जोड़कर इसे 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो जी04 के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
प्रोसेसेर : यह मोटोरोला फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो माययूएक्स पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूनिसोक टी606 सीपीयू मौजूद है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए मोबाइल में माली जी57 जीपीयू भी दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए नए मोटोरोला स्मार्टफोन Moto G04 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।
अन्य फीचर्स : मोटो जी04 के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3.5mm jack और Dolby Atmos Stereo speaker सपोर्ट करता है। इसे IP52 रेटिंग प्राप्त है तथा कनेक्टिविटी के लिए Dual-SIM, 4G, WiFi और Bluetooth 5.1 जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।