HomeTechnologyOnePlus 12R Genshin Impact Edition Phone,

OnePlus 12R Genshin Impact Edition Phone,

OnePlus 12R Genshin Impact Edition Phone, स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120Hz AMOLED ProXDR LTPO4.0
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • 16GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Main + 8MP Ultrawide + 2MP Macro
  • 16MP Selfie Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 100W SUPERVOOC Charging

स्क्रीन : यह मोबाइल फोन 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है तथा स्मार्टफोन में 2780 x 1264 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एलटीपीओ4.0 स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस : OnePlus 12R Genshin Impact Edition में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है। यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्ल्स 12आर ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर दिया गया है जो EIS और OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोबाइल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए OnePlus 12R में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : वनप्लस 12आर स्मार्टफोन 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है तथा इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 26 मिनट में ही इस फोन को 1 प्रतिशत से 100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus 12R Genshin Impact Edition ऑफर

  • वनप्लस 12आर जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन की शॉपिंग के दौरान OneCard यूजर करने पर 1,000 रुपये का डिस्कांउट मिलेगा।
  • फोन खरीदते वक्त पुराना मोबाइल एक्सचेंज में देने पर वनकार्ड ग्राहकों को 3,000 रुपये का अतिरिक्त exchange bonus प्राप्त होगा।
  • OnePlus 12R Genshin Impact Edition को 9 महीने की No-Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।
  • OnePlus Easy Upgrades के तहत यह स्पेशल एडिशन खरीदने पर दो साल बाद यूजर्स को 35% assured value मिलेगी।

Note

OnePlus 12R Genshin Impact Edition इंडिया में लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह डिवाइस फेमस मोबाइल गेम जेनशिन इम्पैक्ट की थीम पर बना है जो शानदार थीम और वॉलपेपर के साथ ही Genshin Impact मर्चेंडाइज किट भी देता है। इस स्पेशल एडिशन को OnePlus और HoYoverse की साझेदारी के तहत लाया है

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!