1 अप्रैल को OnePlus Nord CE 4 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। फोन का नाम और लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही Oneplus nord ce 4 5g की फोटो व कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की शेयर कर दी गई है
OnePlus Nord CE 4 5g इंडिया लॉन्च डिटेल
OnePlus Nord CE4 इंडिया लॉन्च ईवेंट 1 अप्रैल की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा तथा इसी मंच से फोन प्राइस, सेल डिटेल तथा ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी।
Here we go again! #OnePlusNordCE4 pic.twitter.com/C5Zd7PiL2Q
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 11, 2024
OnePlus Nord CE 4 प्रोसेसर
यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है यह चिपसेट CPU performance 15% तथा GPU performance 50% तक बढ़ा सकता है।
OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 1.5K 120Hz display
- 50MP OIS Rear camera
- 16MP Selfie Camera
- 5,500mAh Battery
- 100W Fast Charging
स्क्रीन : OnePlus Nord CE 4 में 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दिए है बताया गया है कि यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
फ्रंट कैमरा : Nord CE 4 5G स्मार्टफोन में सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी : यह मोबाइल फोन तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।