HomeTechnologyOPPO Reno 12 Pro Specifications Leaked; पावरफुल स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

OPPO Reno 12 Pro Specifications Leaked; पावरफुल स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

OPPO Reno 12 Pro Specifications Leaked HIGHLIGHTS

  • OPPO Reno 12 Pro जून में पेश किया जा सकता है। 
  • इसमें Dimensity 9200+ चिपसेट मिल सकता है।
  • यह 6.7 इंच का डिस्प्ले से लैस होने की उम्मीद है।

OPPO Reno 12 Pro Specifications Leaked

  • OPPO Reno 12 Pro Specifications Leaked को लेकर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर डिटेल शेयर की है।
  • लीक के अनुसार ओप्पो रेनो 12 प्रो में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।
  • परफॉरमेंस के लिए तगड़ा MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP 2X पोर्ट्रेट लेंस दिया जा सकता है। डिवाइस के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
  • बता दें कि अभी तक रेनो 12 प्रो के इतने ही स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।
OPPO Reno 12 Pro Specifications Leaked

OPPO Reno 12 Pro लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

OPPO Reno 12 Pro के लॉन्च में अभी कुछ समय लग सकता है हालांकि MSPowerUser द्वारा सामने आए हालिया लीक में बताया गया था कि रेनो 12और रेनो 12 प्रो मॉडल आने वाले जून 2024 में लॉन्च हो सकते हैं। जहां रेनो 12 फोन 12GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।

oppo reno 11

OPPO Reno 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1080 x 2412 का पिक्सल रिजॉल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेशियो मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: फोन में ऑक्टा-कोर Dimensity 8200 SoC लगाया गया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC6 GPU मिलता है। जो गेमिंग और अन्य ऑपरेशन में बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • कैमरा: OPPO Reno 11 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा PDAF और OIS के साथ मिलता है। इसके साथ 32MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का लेंस लगा है।
  • बैटरी: फोन में 4,600mAh की बैटरी है, यही नहीं इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!