HomeTechnologyRealme 12 5g India Launch Date 6 March:

Realme 12 5g India Launch Date 6 March:

HIGHLIGHTS

  • Realme 12 5G 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा।
  • इस मोबाइल का प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गया है।
  • फोन की कीमत 12 से 15 हजार रुपये हो सकती है।

Realme 12 5g India Launch Date 6 March और प्री आर्डर डिटेल

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और कंपनी की वेबसाइट पर Realme 12 5g India Launch Date 6 March सामने आई है।
  • नए टीजर के मुताबिक Realme 12 5G 6 मार्च को Realme 12+ 5G के साथ दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।
  • ब्रांड ने दोनों मोबाइल के प्री-ऑर्डर की डिटेल भी शेयर है। इसके अनुसार यह फोंस आज दोपहर 2:00 बजे से प्री-ऑर्डर के उपलब्ध हो जाएंगे।
  • टीजर में एक बड़ी बात यह भी सामने आई है कि नया रियलमी 12 5G 108 मेगापिक्सल क्लियर पोर्ट्रेट मास्टर कैमरा से लैस होगा। इसमें 3x जूम सुविधा मिलेगी।

Realme 12 5G की कीमत (संभावित)

  • अब तक रियलमी 12 सीरीज में 12 प्रो और प्रो प्लस मॉडल बाजार में मौजूद हैं। इसके साथ अब सामान्य 12 और प्लस मॉडल भी आ रहे हैं।
  • उम्मीद है कि Realme 12 5G इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल बन सकता है।
  • रियलमी 12 प्लस मॉडल को लेकर सामने आया है कि यह 20 हजार रुपये की रेंज में आ सकता है। जबकि रियलमी 12 5जी और भी कम यानी 12 से 15 हजार रुपये में आने की उम्मीद है।
Realme 12 5G launch date

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार, Realme 12 5G में 6.72-इंच का IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल किया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: गीकबेंच के अनुसार फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट पर काम कर सकता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में मेमोरी स्टोरेज के लिए 8जीबी +128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला बेस मॉडल लॉन्च किया जा सकता है।
  • बैटरी: टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग के अनुसार फोन में 4,880mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं, संभावना है कि लॉन्च के समय यह 5,000mAh बैटरी से लैस होकर आ सकता है।
  • कैमरा: टीजर में Realme 12 5G बड़े गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में देखा गया है। इसमें डुअल या ट्रिपल कैमरा LED लिस्ट के साथ दिया गया है।
  • ओएस: Realme 12 5G लेटेस्ट Android 14 ओएस पर बेस्ड रखा जा सकता है।
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!