Realme 12 Pro Plus 5g Transparent Upcoming Phone; ने हाल ही में भारत सहित गलोबल मार्केट में Realme 12 Pro सीरीज पेश की है। इसमें Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G लाए गए थे। वहीं, अब Realme 12 Pro+ 5G Transparent Edition आने की उम्मीद है। दरअसल ब्रांड के यूरोप में सीईओ फ्रांसिस वांग के द्वारा फोन को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। सूत्रों को माने तो ये फोन बहुत जल्द लॉन्चिंग की जा सकती है।
Realme 12 Pro Plus 5g Transparent Upcoming Phone
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यूरोप में रियलमी के CEO फ्रांसिस वांग ने नए ट्रांसपेरेंट पैनल वाले मोबाइल को शेयर किया है।
- ब्रांड हेड ने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके डिजाइन से यह Realme 12 Pro+ 5G लग रहा है।
- अपने पोस्ट में कंपनी हेड ने यूजर्स को बताया कि वह यह फोन एक हफ्ते से उपयोग कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इसे कहा पेश किया जाए।
- उम्मीद है कि यह पहले ग्लोबल मार्केट में आ सकता है जिसके बाद इसकी बिक्री अन्य देशों में भी की जा सकती है।
- आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं कि मोबाइल पेरिस्कोप लेंस और गोल्डन डायल के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में दिख रहा है।
HIGHLIGHTS
- realme के ट्रांसपेरेंट मोबाइल का टीजर सामने आया है।
- यह Realme 12 Pro+ 5G ट्रांसपेरेंट एडिशन हो सकता है।
- उम्मीद है कि यह पहले ग्लोबल मार्केट में आ सकता है।
Have been using this device for 1 week.
— Francis Wong (@FrancisRealme) February 4, 2024
Suggest me where to launch it first. pic.twitter.com/S0Bsg2Bpsj
Realme 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Realme 12 Pro+ फोन में 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।
- स्टोरेज: Realme 12 Pro+ के लिए 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन आते हैं।
- प्रोसेसर: डिवाइस में शानदार एक्सपेरिंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है।
- बैटरी: स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
- कैमरा: मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी, 64MP का ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 32MP का कैमरा है।
- ओएस: सॉफ्टवेयर के मामले में Realme 12 Pro+5G लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर बेस्ड रखा गया है।