HomeEntertainmentShaitaan Trailer Out: R Madhavan के काले जादू से लड़ने को तैयार...

Shaitaan Trailer Out: R Madhavan के काले जादू से लड़ने को तैयार है Ajay Devgn

Highlight

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गई है. ट्रेलर देख ऐसा लग रहा कि बॉलीवुड एक बार फिर हॉरर का तड़का लगने वाला है. 

Shaitaan Trailer OUT: अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का डरावना ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि ये कहानी एक बाप के अपनी बेटी को बुरे साय से बचाने की है, जिसमें अजय देवगन अपनी बेटी को शैतान बने आर माधवन से बचाने की कोशिश में लगे हैं.

Shaitaan Trailer OUT: मे कौन है कठपुतली

माधवन, अजय देवगन की बेटी को अपनी कठपुतली कहते हैं, और वशीकरण के जरिए उसे तकलीफ देने की पुरजोर कोशिश करते हैं. अब ये सस्पेंस बरकरार है कि अजय अपनी बेटी को इस शैतान से कैसे बचाएंगे, जो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा. ये ट्रेलर दर्शकों को एक अलग दुनिया का अहसास दिला रहा है.

‘शैतान’ को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है. अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को काफी समय बाद दिल दहला देने वाली हॉरर स्टोरी देखने को मिलेगा. ये फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Shaitaan Trailer OUT: इसका दूसरा पार्ट कब आया था

बात अजय देवगन के वर्क फ्रंट की करें तो अजय देवगन फिलहाल ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसका दूसरा पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म में करीना कपूर खान भी होंगी, जो सिंघम रिटर्न्स में अजय की प्रेमिका की भूमिका को दोहराएंगी. इसके अलावा अजय के पाइपलाइन में ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’, ‘रेड 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धमाल 4’ भी है.

Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!