Tecno Spark 20c Launch In India on 27 February: टेक्नो ने कुछ समय पहले ही लो बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 20 इंडिया में लॉन्च किया था जो ₹10,499 की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस मोबाइल फोन के बाद अब कंपनी ‘स्पार्क’ सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन Tecno Spark 20C लेकर आ रही है जो 27 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा।
Tecno Spark 20c Launch In India on 27 February लॉन्च डिटेल
टेक्नो ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि वह अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20C आने वाली 27 फरवरी को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का ‘नोटिफाई मी‘ पेज शॉपिंग साइट अमेजन पर लाइव कर दिया गया है जहां मोबाइल के कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। 27 फरवरी को लॉन्च के बाद यह टेक्नो मोबाइल इसी ई-कॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Tecno Spark 20C स्पेसिफिकेशन्स (कंफर्म)
रैम + स्टोरेज
यह मोबाइल फोन 8GB RAM पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Memory Fusion टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो इसे 8GB Extended RAM की ताकत प्रदान करेगी। यह वचुर्अल रैम फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत प्रदान करेगी। वहीं Tecno Spark 20C 128GB Storage के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। मैमोरी को बढ़ाने के लिए इसमें 1TB SD Card का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क 20सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद रहेगा जिसे कंपनी ने 50MP Ultra Clear Camera कहा है। इस कैमरा सेटअप में Time Lapse फीचर भी शामिल किया जाएगा।
स्क्रीन
Tecno Spark 20C स्मार्टफोन पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे Dot-in-display का नाम दिया है। यह मोबाइल डिस्प्ले पर 90Hz Refresh Rate पर काम करेगी। स्क्रीन पर Dynamic Port फीचर मौजूद रहेगा जो नोटिफिकेशन्स इत्यादि को नॉच स्टाइल में दिखाएगा।
Tecno Spark 20C स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
प्रोसेसिंग : Tecno Spark 20C एंड्रॉयड 13 पर ग्लोबली पेश किया जा चुका है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स-ए53 आक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर पर रन करता है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही प्रोसेसर लाया जाएगा।
सेल्फी कैमरा : इंडिया में टेक्नो स्पार्क 20सी में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा, यह कंपनी की ओर से साफ किया जा चुका है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में यह मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है और उम्मीद है कि भारत में भी यह सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी : ग्लोबल मॉडल की ही बात करें तो पावर बैकअप के लिए Tecno Spark 20C स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
अन्च फीचर्स : गौरतलब है कि यह फोन 100% रिसाइकिल बैक कवर पर बनाया गया है। ग्लोबल मॉडल में सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है वहीं साथ ही यह फोन Dual Speakers, FM और OTG जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
Tecno Spark 20C Price, Launch Date
Expected Price: | Rs. 10,999 |
Release Date: | 28-Mar-2024 (Expected) |
Variant: | 4 GB RAM / 128 GB internal storage |