Vivo V30 Lite Full Details स्मार्टफोन का एक नया मॉडल ग्लोबल मार्केट मेें लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल चिपसेट के साथ आया है जो रशियन बाजार में बिकेगा
Vivo V30 Lite की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 120Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 685
- 8GB Virtual RAM
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Dual Rear Camera
- 16MP Selfie Camera
- 80W Fast Charging
- 5,000mAh Battery
Vivo V30 Lite Full Details
- स्क्रीन : वीवो वी30 लाइट फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर : नया Vivo V30 Lite स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
- मैमोरी : वीवो वी30 लाइट 8जीबी रैम मैमारी के साथ मार्केट में आया है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है जो 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर देती है। यह मोबाइल 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo V30 Lite 4G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वी30 लाइट स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है