HomeTechnologyVivo X Fold 3 Pro:जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo X Fold 3 Pro:जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo X Fold 3 Pro ने अपने फोल्डेबल स्माटफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को जल्द आगे बढ़ा सकता है। इसके तहत कंपनी X Fold सीरीज के तहत Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro पेश कर सकती है। इनमें से वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो डिवाइस 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर प्रमुख डिटेल के साथ स्पॉट किया गया है।

HIGHLIGHTS

  • Vivo X Fold 3 Pro V2337A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • यह दमदार 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro 3सी लिस्टिंग

  • Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को 3सी सर्टिफिकेशन पर V2337A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • 3C सर्टिफिकेशन पर सामने आया है कि नया मोबाइल दमदार 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
  • एक्स फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन V12060L1A0-CN और V12060L0A0-CN मॉडल नंबर वाले चार्जर को सपोर्ट करता है।
Vivo X Fold 3 Pro 3C

Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: Vivo X Fold 3 Pro में LTPO पैनल के साथ 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए Vivo X Fold 3 Pro में 24जीबी तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV50H प्राइमरी, 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सहित अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलने की बात सामने आई है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए 5700mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। जिसे चार्ज करने के लिए 100वॉट वायर्ड और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।
  • सुरक्षा: सुरक्षा के लिए Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में भी अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro एंड्राइड 14 पर रन कर सकता है।
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!