जब से चाइना में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च हुए हैं, तब से ही इंडियन यूजर्स इस फ्लैगशिप सीरीज के भारत में आने का इंतजार कर रहे हैं। फाइनली आज कंपनी ने शाओमी 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट (Xiaomi 14 Series Global Launch Date) अनाउंस कर दी है। यह स्मार्टफोन सीरीज 25 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी।
Xiaomi 14 Series Upcoming Phone लॉन्च डिटेल
शाओमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए बता दिया है कि Xiaomi 14 Series 25 फरवरी को लॉन्च होगी। इसके लिए एक ग्लोबल इवेंट होगा जो विदेश में आयोजित किया जाएगा। इस बात के प्रमाण है कि ग्लोबली ऑफिशियल होने के साथ ही शाओमी 14 सीरीज़ स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी उतार दिए जाएंगे। फिलहाल कंपनी की ओर से इस लॉन्च ईवेंट का समय नहीं बताया गया है, लेकिन जैसे ही सीरीज लॉन्च का लाइव स्ट्रीम आएगा, इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।
Something grand is coming on February 25th, 2024!
— Xiaomi (@Xiaomi) February 6, 2024
Join our #LensToLegend journey with the #Xiaomi14Series. 🟠📷🔴 pic.twitter.com/18FhTUA8jQ
Xiaomi 14 Series के स्मार्टफोन
Xiaomi 14 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट तो बता दी गई है, लेकिन यह टैग नहीं किया गया है कि इसमें कौन-कौन से फोन को लंच किए जाएंगे। चीन में पहले से मौजूद Qualcomm Snapdraon 8 Gen 3 से लैस Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro जहां इस दिन अन्य बाजारों में उतारे जाएंगे। वहीं इनके साथ मोस्ट अवेडेट Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि यह ब्रांड की 14 Series Leica Lens से लैस होगी
Xiaomi 14 Ultra कैमरा डिटेल (लीक)
- 50MP LYT-900 Sensor
- 50MP Periscope lens
- 50MP Ultra-Wide angle
- 50MP Telephoto lens
- 32MP Selfie Sensor
फोटोग्राफी के मामले में यह मोबाइल खास होने वाला है। इसे क्वॉड कैमरा सेटअप लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 1 इंच सेंसर और LYT-900 50 मेगापिक्सल मेन लेंस, 120एमएम फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा लेंस शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए के लिए Xiaomi 14 Ultra में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi 14 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.7″ 2K 144Hz Display
- Qualcomm Snapdraon 8 Gen 3
- 16GB RAM + 1TB Storage
- 5,180mAh Battery
- 90W Fast Charging
- 80W Wireless Charging
स्क्रीन : शाओमी 6.7 इंच की क्वॉड कर्व एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह 2के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली पंच-होल स्क्रीन होगी जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
मैमोरी : यह शाओमी स्मार्टफोन 16जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 1टीबी स्टोरेज दी जा सकती है। हालांकि कंपनी इस फोन के कम रैम व मैमोरी वेरिएंट्स भी लेकर आएगी।
परफॉर्मेंस : Xiaomi 14 Ultra लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित ब्रांड के हाइपरओएस पर बेस्ड रखा जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में सीरीज़ के अन्य मॉडल्स की ही तरह क्वॉलकॉम का सबसे तगड़ा मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिया जा सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,180एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग और 80वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
अन्य फीचर्स : मोबाइल में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।