HomeTechnologyXiaomi Pad 6S Pro

Xiaomi Pad 6S Pro

Xiaomi Pad 6S Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 12.4″ 3K 144Hz Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • 32MP Front Camera
  • 50MP Rear Camera
  • 16GB RAM + 1TB Storage
  • 10,000mAh Battery
  • 120W Fast Charging

स्क्रीन : यह शाओमी टैब 3048 × 2032 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 12.4 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह 3के डिस्प्ले है एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसे 900निट्स ब्राइटनेस, 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो तथा एचडीआर10+ डॉल्बी जैसे फीचर्स तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

परफॉर्मेंस : Xiaomi Pad 6S Pro एंड्रॉयड 14 आधरित हायपर ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वॉलकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.19गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : शाओमी पैड 6एस प्रो अलग-अलग मार्केट्स में अलग-अलग वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके बेस वेरिएंट में जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरज दी गई है वहीं सबसे बड़ा मॉडल 16GB RAM + 1TB Storage सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह टैबलेट डिवाइस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथी वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi Pad 6S Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 1/3.6-इंच सेंसर है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए शाओमी पैड 6एस प्रो टैबलेट डिवाइस में शाक्तिशाली 10,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह डिवाइस 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Xiaomi Pad 6S Pro फीचर्स

  • Metal Integrated Fuselage
  • 6 Stereo Speakers
  • Dolby Atmos Speakers
  • Side Fingerprint Sensor
  • USB 3.2 Gen 1
  • Bluetooth 5.3
  • WiFi 7
Raghav Pandit
Raghav Pandithttp://alltrandnews.com
Raghav Pandit एक Blogger , Motivation Speaker और AllTrandNews.com के Founder और Editor-in -Chief भी है। इन्होने Blogging की शुरुआत 2022 से किया था और ये SEO और Digital Marketing में Expertise है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!